दुमका । देवघर के तर्ज पर बासुकीनाथ मंदिर खोलने की मांग को लेकर मंदिर के पंडा, मंदिर परिसर व बासुकीनाथ मेला क्षेत्र के दुकानदारों एवं व्यवसायी वर्ग के लोगों ने सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद को दुमका उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बासुकीनाथ मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र में दुकानदारी करने वाले दुकानदारों एवं पंडा वर्ग के लोगों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर मंदिर लंबे समय से बंद है। इसमें स्थानीय लोगों एवं पंडा समाज ने सरकार का पूरा साथ दिया। अब जबकि स्थिति नियंत्रण में है एवं देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिग एवं सभी पर्यटन स्थल पूर्ण रूप से खुल चुके हैं तो जरूरी है कि बासुकीनाथ मंदिर को भी खोला जाए। मंदिर बंद रहने से बासुकीनाथ मंदिर से जुड़े सभी दुकानदार, फूलधरिया, नाई व पंडा समाज की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। प्रशासन से मांग की गई है कि बाबा बासुकीनाथ मंदिर को कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए खोला जाए। ज्ञापन में दामोदर पंडा, मुन्ना राव, जगदीश यादव, संतोष दे, लालू राव, अमित कुमार, अमर यादव, मिथिलेश ठाकुर, सोनू साह, मंटू कुमार मंडल, अशोक मिश्रा, कारू मंडल, अशोक मिश्रा, चंद्रकांत, सुधीर कुमार राव, बासुकी साह, सुबल पत्रलेख, शशि शेखर शर्मा, चंदा कुमार मुकेश कुमार, श्रीकांत, सोनू राव आदि के हस्ताक्षर हैं।
top of page
bottom of page
Comments