दुमका में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, छह घंटे तक चली छापेमारी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 12 hours ago
- 1 min read

झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसीबी की पूर्व कार्रवाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी दस्तक दी है। बुधवार सुबह दुमका शहर के गिलानपाड़ा इलाके में स्थित इंजीनियर मो. कासिब शमीम के आवास पर सीबीआई की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
छह घंटे तक चली गहन तलाशी, अहम दस्तावेज जब्त
धनबाद से पहुंची सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय नगर थाना की दो महिला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर करीब छह घंटे तक आवास की सघन तलाशी ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की गई और कुछ अहम दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई।

परिवार से पूछताछ, कार्रवाई को लेकर गोपनीयता
छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने घर के सदस्यों से भी पूछताछ की। हालांकि, इस पूरे मामले में सीबीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे कार्रवाई की सटीक वजह सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
भुवनेश्वर से जुड़े घूसखोरी मामले की जांच की आशंका
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी भुवनेश्वर में किसी निर्माण कार्य से जुड़े कथित घूसखोरी प्रकरण की जांच से संबंधित हो सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कार्यालय के निर्देश पर इंजीनियर मो. कासिब शमीम से जुड़े भुवनेश्वर समेत कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई, जिसमें दुमका स्थित आवास भी शामिल है।








Comments