दुमका में अवैध बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 2000 सीएफटी बालू जब्त
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 minutes ago
- 1 min read

दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल स्थित क्रशर के पास डंप किए गए करीब 2000 सीएफटी अवैध बालू को प्रशासन ने छापेमारी कर जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और शिकारीपाड़ा थाना के थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जब्त बालू को थाना परिसर भेज दिया गया है।

छापेमारी के दौरान बालू कारोबारी फरार
अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई के वक्त बालू उठाने में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इसी माह 7 दिसंबर को भी इसी स्थान से अवैध बालू जब्त किया गया था और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, बावजूद इसके अवैध कारोबार जारी रहा।
संगठित गिरोह का खुलासा, पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी
अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर ने बताया कि यह संगठित गिरोह द्वारा संचालित अवैध बालू कारोबार है, जिसका उद्देश्य बालू को पश्चिम बंगाल भेजना है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








Comments