मिनी मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 26
- 2 min read

दुमका। झारखंड सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 26 जून को दुमका जिला प्रशासन द्वारा डीसी चौक से पोखरा चौक तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों उत्साही युवाओं ने भाग लिया और निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए नशा मुक्ति का सशक्त संदेश समाज को दिया। युवाओं ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशा से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, आम नागरिकों को अभियान से जोड़ने हेतु एक सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर अपना समर्थन दिया। इस आयोजन का उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना तथा युवाओं को एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नशा करने से जन धन दोनों की क्षति: डीईओ भुतनाथ रजवार
दुमका। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के पदाधिकारियों एवं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स दुमका के गाइड्स एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने 26 जून को शहर में एक जागरूकता रैली निकाली। जिला शिक्षा पदाधिकारी भुतनाथ रजवार एवं जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्धार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को डीसी चौक से रवाना किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी भुतनाथ रजवार ने कहा कि नशा सेवन करने से शरीर के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति भी खोकला हो जाता है। राष्ट्र के सर्वांगीण विकास एवं जन जन की खुशहाली के लिए राष्ट्र को पूर्ण नशा मुक्त कराना होगा। जिस परिवार के लोगों को नशा का लत लग जाता है वह पूरा परिवार बिखर जाता है। नशा करने से जन धन दोनों की क्षति होती है। नशा मुक्ति अभियान में स्वंय ब्रांड एम्बेसडर बनकर हर स्काउट गाइड समाज के लोगों को कोई भी नशा नही करने के लिए जागरूक कर सकते हैं। जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्धार ने कहा कि जीवन अनमोल है इसको नशा पान करके मत गवाईये। नशा का सेवन करने से हम कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। नशा करने से शारीरिक क्षमता भी कम हो जाती है। मौके पर मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स दुमका की प्रभारी प्राचार्या सुनीता टुडू, पूर्व प्रभारी प्राचार्या विभा कुमारी, शिक्षिका डोली सुमन कश्यप, पिंकी टुडू, शिक्षक तरुण कुमार पंडित, गणेश पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भूनाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार, अनुराग नन्दन, सीनियर स्काउट हरिमोहन एवं सीनियर गाइड अनुप्रिया मराण्डी के अलावा 100 गाइड्स उपस्थित थी ।
Comentários