top of page

Lovlina Borgohain ने भारत को बॉक्सिंग में दिलाया ब्रॉन्ज मेडल




ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग ले रहीं भारत की युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर देश का सिर ऊंचा किया है। महिला बॉक्सिंग के 69 किलो भार वर्ग में खेलने वालीं लवलीना को बुधवार को दुनिया की नंबर एक बॉक्सर तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अगर इस मैच में वह जीत दर्ज करती तो फिर इस वेट कैटिगरी के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए खेलती । निश्चित ही अपने पहले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लवलीना ने देश का नाम ऊंचा किया है


असम की 23 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना (Lovlina Borgohain ) ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की तीसरी बॉक्सर है। इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक के पुरुष वर्ग में विजेंदर सिंह ने (75 kg) , जबकि एमसी मैरी कॉम (51 kg) 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था ।

50 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page