ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग ले रहीं भारत की युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर देश का सिर ऊंचा किया है। महिला बॉक्सिंग के 69 किलो भार वर्ग में खेलने वालीं लवलीना को बुधवार को दुनिया की नंबर एक बॉक्सर तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अगर इस मैच में वह जीत दर्ज करती तो फिर इस वेट कैटिगरी के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए खेलती । निश्चित ही अपने पहले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लवलीना ने देश का नाम ऊंचा किया है
असम की 23 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना (Lovlina Borgohain ) ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की तीसरी बॉक्सर है। इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक के पुरुष वर्ग में विजेंदर सिंह ने (75 kg) , जबकि एमसी मैरी कॉम (51 kg) 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था ।
Comments