देवघर में फिर ट्रक से टकराया कांवरिया वाहन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 29
- 1 min read

बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे कांवरिया, बसुआडीह चौक के समीप हुई दुर्घटना
दुमका। देवघर में मंगलवार को एक और सड़क हादसा हो गया है। बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथधाम में पूजा-अर्चना करने आए उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए। देवघर शहर के बसुआडीह चौक के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और श्रद्धालुओं की डिजायर कार (संख्या यूपी 52बीवाई/0413) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार आधा दर्जन कांवरिया घायल हो गये हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ट्रक चालक की पहचान और वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एयरबैग खुलने से टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आए छह श्रद्धाल- अजय पटेल, प्रदीप यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज पटेल, प्रदीप राय और संदीप बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथधाम में दर्शन-पूजन के बाद कार से देवरिया लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार बसुआडीह चौक के पास पहुंची तो तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया। कार चालक और आगे बैठे श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं।









Comments