जामताड़ा: एसपी बने 'पिता', अनाथ संथाली लड़की की कराई धूमधाम से शादी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 20
- 2 min read

जामताड़ा (झारखंड)।
पुलिस को अक्सर कठोर और नियम-कानून का पाबंद माना जाता है, लेकिन जामताड़ा में एक आईपीएस अधिकारी ने उस सोच को गलत साबित कर दिया। यहां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज कुमार मेहता ने एक अनाथ संथाली युवती की शादी में न सिर्फ पिता की भूमिका निभाई, बल्कि उसे पूरे हक और सम्मान के साथ विदा भी किया।
यह प्रेरणादायक घटना जामताड़ा जिले के मेंझिया गांव की है, जहां की निवासी बासोमती किस्कू के माता-पिता और दो भाइयों का निधन पहले ही हो चुका था। अकेली और बेसहारा बासोमती के विवाह का कोई सहारा नहीं था। इस स्थिति में गांव के मुखिया की पहल पर एसपी राज कुमार मेहता ने खुद जिम्मेदारी उठाई और युवती के विवाह की पूरी व्यवस्था करवाई।

एसपी मेहता ने न केवल आर्थिक रूप से शादी का खर्च उठाया, बल्कि एक सच्चे पिता की तरह विवाह में कन्यादान भी किया। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए आवश्यक उपहार और गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए उपयोगी सामान भी दिए। विवाह समारोह में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति इस मानवीय पहल की गवाही बनी।
बताया गया कि गांव में पहली बार किसी एसपी का आगमन हुआ, और वह भी किसी आपराधिक घटना के लिए नहीं, बल्कि एक बेटी की विदाई के लिए। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।
राज कुमार मेहता अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले इस अधिकारी ने इस बार संवेदनशीलता की मिसाल पेश की, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
यह घटना सिर्फ एक शादी की नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, पुलिस की सकारात्मक भूमिका और इंसानियत की जीत की कहानी बन गई है।
Comentários