दुमका में साईं बाबा को चढ़ाया सवा मन का एक लड्डू गुरु
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 11
- 1 min read

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री साईं कृष्ण मित्र मंडली, दुमका के द्वारा गुरुवार को दुमका शहर के टाटा शोरूम चौक स्थित श्री बजरंगबली लोकनाथ साईं मंदिर (गुरुधाम) में सच्चिदानंद सद्गुरु श्री साईं नाथ महाराज को सवा मन का एक लड्डू चढ़ाया गया। यह लड्डू श्री साईं कृष्ण मित्र मंडली दुमका के प्रमुख रवि कांत सुमन के नेतृत्व में सदस्य सच्चिदानंद राम, शशि रंजन शशि, डॉ.रणजीत कुमार सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, मृत्युंजय कुमार सिंह, शशि कांत सुमन, कुलदीप कुमार, उज्जवल कुमार दास, रवि पंडित, अनिल कुमार, महेश पंडित, सुरेन्द्र केवट, निमाय चन्द्र रक्षित, संदीप कुमार गुप्ता और कैलाश केशरी के सहयोग से चढ़ाया गया। पूजा की विधि मंदिर के पुजारी नीरज मिश्रा के द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव उत्तम कुमार गुड्डू आदि भी उपस्थित थे। गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर श्री साईं कृष्ण मित्र मंडली ने श्री बजरंगबली लोकनाथ साईं मंदिर को गुरुधाम की संज्ञा दी। संस्था के प्रमुख रवि कांत सुमन ने कहा कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी, लोकनाथ बाबा और साईं बाबा गुरु के रूप में पूजे जाते हैं, इसलिए इस मंदिर को गुरुधाम कहा जा सकता है।










Comments