कोई बैड टच करे तो 1098 पर कॉल करें
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 28
- 1 min read

चाइल्ड हेल्पलाइन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्रों को किया जागरूक
दुमका। 28 जून को चाइल्ड हेल्पलाइन दुमका के परियोजना समन्वयक मो० शमीम अंसारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गादी कोरैया में प्रोजेक्टर से क्लिप दिखाकर विद्यार्थियों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्पर्श दो प्रकार के होते हैं एक अच्छा स्पर्श और दूसरा बुरा स्पर्श। उन्होंने दोनों के बीच का फर्क समझाते हुए बताया कि जिस स्पर्श से सहज महसूस हो वह अच्छा स्पर्श और जिस स्पर्श से असहज महसूस हो वह बुरा स्पर्श होता है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से स्पर्श करता है और असहज महसूस हो तो उसे अपनी तक दाब कर नहीं रखनी चाहिए उसे अपने अभिभावक से साझा करनी चाहिए या चाइल्ड हेल्पलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 में इसकी सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। चाइल्ड हेल्पलाइन की काजल कुमारी ने नशे के गिरफ्त में आ रहे बच्चों से संबंधित कहा कि नशे के सेवन से ना ही केवल स्वयं को नुकसान होता है अपितु यह आने वाले पीढ़ी को भी प्रभावित करता है। आने वाली पीढ़ी को यह खोखला कर देता है और स्वयं के साथ साथ सामाजिक विकास भी अवरूद्ध करता है। ग्राम ज्योति के मुकेश कुमार दुबे ने बाल तस्करी पर कहा कि असामाजिक तत्त्वों द्वारा बड़ी सरलता से बाल तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। बालकों को काफी सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को पॉक्सो कानून के बारे में जानकारी दी।

Comments