दुमका जिला स्कूल के पीछे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग देखिए वीडियो
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 13
- 1 min read

दुमका। दुमका शहर के जिला स्कूल के पीछे स्कूल पाड़ा मोहल्ले में 13 जून की शाम करीब 6ः30 बजे ट्रॉन्सफर्मर में अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें उंची उठाने लगी और धुंए का गुबार छा गया। ट्रॉन्सफर्मर से निकल रहे तेल और केबुल के जलने से आग बढ़ती ही जा रही थी। इस दौरान वहां दो बिजली मिस्त्री पहुंचे और फोन कर उस इलाके की बिजली बंद करवायी। इसके बाद दोनों बिजली मिस्त्री आसपास से दो बाल्टी लेकर बगल में स्थित चापाकल से पानी लेकर आग को बुझाने में जुट गये पर मांेहल्ले के लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते और इस बात से चिंतित नजर आये कि अब बिजली कितने दिनों बाद बहाल होगी।
Kommentare