दुमका में बनाया जायेगा ओट्स, प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 18
- 1 min read

जिले में ज्वार, मड़ुआ, बाजरा, रागी की खेती को बढ़ावा दें: डीसी
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों को लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर तक हर पात्र किसान को सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि श्रीविधि तकनीक का प्रशिक्षण कृषकों को दें। इस तकनीक को वीडियो के माध्यम से सभी किसानों को दिखाए। फ्लो चार्ट और पैंपलेट के माध्यम से भी किसानों में जागरूकता लाए। कहा कि जिले में ज्वार, मड़ुआ, बाजरा, रागी की खेती को बढ़ावा दें। ओट्स बनाने का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रोपोजल बनाए। बीज वितरण में कृषकों को 50ः अनुदान दिया जाता है। इसे शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे। लैंप्स के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले अनाज का वितरण आधार कार्ड एवं मोबाइल ओटीपी सत्यापन के बाद करें। इसी क्रम में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिया। कहा कि जिस प्रखंड में सुकर, पशु, बकरी शेड का कार्य लंबित है उसे जल्द पूर्ण करे। मत्स्य विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को प्रॉन मछली का उत्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments