हंसडीहा में पुलिस टीम पर हमला मामले में 31 लोगों पर एफआईआर, 6 आरोपित गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

पिता को मुखाग्नि देने वाले पुत्र और यूट्यूबर सहित 31 नामजद, 20-25 अज्ञात बने आरोपी।
सरैयाहाट। दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा में बीते रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु मामले में सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने गई पुलिस पर हमला करने मामले में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मृतक भोला मंडल का दाह-संस्कार करने वाले पुत्र भगीरथ मंडल व एक यूट्यूबर आदिल नवाब समेत 32 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि रविवार शाम हंसडीहा-भागलपुर हाइवे को बनियारा के पास ग्रामीणों ने जाम कर दिया था। मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि हंसडीहा थाना पुलिस की गश्ती वाहन ने मोटरसाइकिल से दूध लाने जा रहे भोला मंडल को ठोकर मार दी। बाद में उसी पुलिस वाहन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने को सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए देवघर जाने के दौरान भोला मंडल की मृत्यु हो गई।

पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र गणेश मंडल ने देवघर पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत को जिम्मेदार बताया था। लेकिन दो दिन बाद इल्जाम पुलिस पर लगाने लगा। इस घटना में सहायक आरक्षी सिकंदर मंडल व सोनू कुमार साह और चौकीदार शिवनन्दन महतो सहित अन्य पुलिस वाले घायल हुए हैं। सोमवार की अहले सुबह एसडीपीओ अमित कच्छप के नेतृत्व में सरैयाहाट एवं हंसडीहा थाना की पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अभियान शुरू किया। इस दौरान छह नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

आरोपियों की सूची :
गणेश मंडल, भारतेंदु कुमार, भागीरथ मंडल, रितेश कुमार, भरत कुमार मरीक, मनीष कुमार, भोली रवानी, रामदेव मंडल, अनिरुद्ध साह, शुभम साह, मुन्ना मरिक, सोनू मरिक, सागर कुमार, शंकर पंडित, अशोक पंडित, गुलशन पंजीयरा, रौशन पंजीयरा, प्रह्लाद पंजीयरा, निर्मल पंजीयरा, जीवन पंजीयरा, प्रदीप पंजीयरा, निरोध पंजीयरा, लालू यादव, सुंदर मंडल, पीयूष साह, सभी ग्राम बनियारा। अदिल नवाब उर्फ नवाब अंसारी, अजय केशी दोनों ग्राम हंसडीहा। लखन कापरी, संतोष कापरी दोनों ग्राम कसवा। संजय सिंह और अभिजीत वर्मा दोनों हबीबपुर भागलपुर बिहार शामिल हैं।
हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया सड़क जाम और पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189(2), 190, 191(2), 191(3), 132, 121, 121(1), 126(2) और 115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
Comentários