top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

एसकेएमयू के हँसमुख कर्मी राजकुमार झा सेवानिवृत हो गए


दुमका। सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्थापना काल से लेकर आज तक अपनी सेवा देने वाले राजकुमार झा आज सेवानिवृत हो गए । उन्हों ने विश्वविद्यालय में तृतीय वर्गी कर्मी के रूप में अपनी नोकरी शूरी की थी । अपनी योग्यता के बल पर वे परीक्षा नियत्रक ,सहायक कुलसचिव तथा कुलपति के विशेष कार्य पदाधिकारी तक का सफर तय किये । अपने 37 बर्षों के सेवाकाल में विश्वविद्यालय से सम्बंधित जितनी भी जानकारी इन्होने हासिल की वह किसी कर्मी या पदाधिकारी के लिए एक मुश्किल लक्ष्य है। विश्वविद्यालय से सम्बंधित नियम परिनियम तो हमेशा इनके मुँह पर ही रहता था । कुलपति ने कहा कि मैरे साथ आपने कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य कर मुझे प्रभावित किया। विश्वविद्यालय के किसी भी समस्या का समाधान हेतु इनका सुझाव सभी के लिए मान्य होता था। विदाई समारोह में डी० एस० डब्लू डा० संजय सिंह कुलसचिव डा० संजय सिन्हा मानविकी संकायाध्यक्ष डा० विनय कुमार सिन्हा,सी० सी० डी० सी० डा० विजय कुमार ,प्रोक्टर डा० काशीनाथ झा,डा० खिरोदर प्रा० यादव के अतिरिक्त वि० वि० के सभी शिक्षकेतर कभी उपस्थित थे। सभी ने राजकुमार झा जी के स्वस्थ एवं दीधायु होने की कामना की।


168 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page