top of page

लुंगी गंजी में गिरफ्तार दुमका के इस सख्स पर है 10 लाख का गबन का आरोप


10 लाख गबन के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार

दुमका । जामा थाना पुलिस ने सरकारी राशि के गबन मामले में गुरुवार को चिकनिया पंचायत के पंचायत सचिव चक्रधर मंडल को हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात छापेमारी कर पंचायत सचिव चक्रधर मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कांड संख्या 38/18 के तहत चिकनिया पंचायत के चिकनिया, लखनपुर, कल्होड़ीया गांव में संचालित मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने चिकनिया पंचायत के तत्कालीन व वर्तमान पंचायत सचिव चक्रधर मंडल, मनीष इंटरप्राइजेज नंदू प्रसाद साह, बिचौलिया जियालाल साह और तत्कालीन रोजगार सेवक सोनेलाल बास्की पर बकरी शेड, मुर्गी शेड और गाय शेड सहित 36 योजनाओं में उपरोक्त सभी के मिलीभगत से 9,73,571 रुपये राशि का अवैध रूप से निकासी हुई है। सत्र 2016-17 और 2017-18 के 36 योजनाओं में 11 योजना में प्रखंड मुख्यालय से जबकि 25 योजनाओं में पंचायत से एफटीओ कर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया गया है। यहां बता दें कि जामा प्रखंड के छैलापाथर, बेदिया और भटनिया पंचायत में भी 51 लाख रुपये गबन मामले में भी तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।



309 views0 comments

Comentarios


Post: Blog2 Post
bottom of page