दुमका डीसी ने जेपीएससी में सफल हुए अभ्यर्थियों को सम्मानित किया
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 2
- 1 min read

दुमका।
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले दुमका जिले के छह अभ्यर्थियों को शनिवार को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। उपायुक्त ने कहा कि इन प्रतिभागियों की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

सम्मानित अभ्यर्थी इस प्रकार हैं:
🔹 सुजीत हेम्ब्रम (रैंक - 67)
🔹 जीवेश कुमार (रैंक - 184)
🔹 जीवन टुडू (रैंक - 292)
🔹 उमुल बाहा मुर्मू (रैंक - 311)
🔹 आशीष कुमार टुडू (रैंक - 332)
🔹 बबीता कुमारी (रैंक - 337)

उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में इन युवाओं का योगदान उल्लेखनीय होगा। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।








Comments