सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में सरैयाहाट को शिकस्त देकर दुमका फिर बना चौंपियन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 13 minutes ago
- 2 min read

दुमका। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में गत 07 जुलाई से जारी जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अन्तर्राष्ट्रीय फु


टाइब्रेकर में काठीकुंड ने सरैयाहाट को परास्त कर प्राप्त किया तीसरा स्थान
टाइब्रेकर में काठीकुंड ने शिकारीपाड़ा ने शिकारीपाड़ा को 05-04 के अंतर से परास्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दुमका ने शिकारीपाड़ा को 04-00 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सरैयाहाट ने काठीकुंड को 01-00 से मात देकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था। नाकआउट चरण में गोपीकांदर ने रामगढ़ को,शिकारीपाड़ा ने मसलिया को,सरैयाहाट ने जामा को, दुमका ने गोपीकांदर को,काठीकुंड ने रानेश्वर को परास्त कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

टीम व खिलाड़ियों को दिया गया ट्राफी, मेडल और प्रशस्ति-पत्र
प्रथम तीन स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को ट्राफी और प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के संचालन में झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडेय, शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक क्रमशः ज्ञानप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार, मोइम अंसारी, कुमार नवनीत, शिवराम सिमोन टुड्डू,असीम हेम्ब्रम,प्रीतम मरांडी,जोसेफ मुर्मू,मानवेन्द्र कुमार,राजेश कुमार सरोज,सचिन कुमार,जूली किरण मुर्मू ,संतोष कुमार पटेल,दीपांकर कुमार मंडल, सुहागिनी मुर्मू,रामानंद घोष के साथ रेफरी के रुप में इग्न्यायुस टुड्डू, पिंटू मुर्मू, उमेश टुड्डू तथा लारेंस मुर्मू आदि की भूमिका अहम रही।
Comments