मार्केट कांप्लेक्स नीलामी रद्द करने की माँग को लेकर प्रदर्शन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 25
- 2 min read

जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा व हाबिल मुर्मू हुए शामिल
दुमका। जिला परिषद द्वारा शिकारीपाड़ा में बनाये गये मार्केट कांप्लेक्स के दुकानों का आवंटन करने के लिए शुरू किये गये नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया है। हांसदा ने जिला परिषद द्वारा जारी वर्तमान नीलामी की शर्तें और नियमावली जनविरोधी, गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी, शिक्षित बेरोजगार युवा विरोधी नीति करार दिया गया। उन्होंने कहा कि शिकारीपाड़ा जैसे सुदूर गरीब ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह नीति नियम अफशरशाही फरमान प्रतीत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकारीपाड़ा तीनों जिला परिषद सदस्यों को नजरअंदाज कर नीलामी की शर्तें तय की गई है।

बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज किये जाने का लगाया आरोप
जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने हेतु पाँच सौ रूपए, दस हजार रुपए की जमानत राशि की डीडी, हरेक कमरे की न्यूनतम किराए सहित उच्चतम बोली लगाने वाले को कमरा आवंटन, मासिक किराया ससमय भुगतान न करने की स्थिति पर अतिरिक्त वसूली, सफल बोली लगाने वाले को एक सप्ताह के अंदर एकमुश्त दो लाख रुपए जमा करने की बाध्यता, आवंटन प्राप्त पट्टाधारक को कमरा छोड़ने के दरम्यान एकमुश्त सुरक्षित राशि वापस नहीं देने की शर्तें इस क्षेत्र के हिसाब से ठीक नहीं है। उन्होंने आवंटन में जानबूझकर जातिवार आरक्षण रोस्टर, पुराने किरायेदारों, स्थानीय खतियान धारियों एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने जैसी विषयों को नजरअंदाज किए जाने पर आपत्ति जतायी।

26 जुलाई को तय है नीलामी, तालाबंदी की दी चेतावनी
धरना के माध्यम से शर्तों की पुनः समीक्षा करने, नया नियमावली बनने तक 26 जुलाई को निर्धारित नीलामी रद्द करने, आवेदन पत्र का शुल्क कम करने, आवेदक को नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने हेतु जमानत राशि कम करने, कमरा का आवंटन जातिवार आरक्षण रोस्टर के आधार पर करने, पुराने किरायेदारों का भी ख्याल रखने, दो वर्ष तक ससमय मासिक किराए भुगतान में विलंब करने की स्थिति पर अतिरिक्त राशि वसूली पर रोक लगाने, सुरक्षित राशि पचास हजार रुपए निर्धारित करने की मांग की गयी। धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि जनहित में नीलामी त्तत्काल रद्द नहीं करने एवं नीलामी नियमों की समीक्षा नहीं करने पर मार्केट कांप्लेक्स की तालाबंदी की जायेगी। धरना-प्रदर्शन में हाबिल मुर्मू, चान्दो बास्की, मनसूर अंसारी, दुलाल बेसरा, मजहर अंसारी आदि शामिल हुए।








Comments