डीसी ने दीदी का ढाबा खोलने का दिया निर्देश
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 2
- 1 min read

शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक की सैलरी रोकने का आदेश
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने दीदी का ढाबा को अन्य उपयुक्त स्थलों पर विस्तारित करने और दीदी की दुकानों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने पर भी बल दिया। दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया, बागवानी सखी, लखपति किसान योजना और पशुपालन आधारित आजीविका कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। जिला परियोजना प्रबंधक निशांत एक्का ने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने भारत सरकार के स्व्ज्ञव्ै पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

साथ ही, उन्होंने प्रत्येक पंचायत में परिस्थिति के अनुसार एक-एक उद्यम स्थापित करने की योजना बनाने को कहा। महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, वन धन विकास केंद्र, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उनकी सैलरी अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया गया। वहीं, रानीश्वर एवं काठीकुंड प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत साचन, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नाजिश ओमर अंसारी, जिला प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

Comentarios