नगर निकाय चुनाव की मांग को लेकर भाजपा का धरना, हेमंत सरकार पर तीखा हमला
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

दुमका।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने सोमवार को दुमका के पुराने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने किया। भाजपा ने दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने और ईवीएम से मतदान सुनिश्चित करने की मांग उठाई। धरना में पूर्व सांसद सुनील सोरेन और कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल प्रमुख रूप से शामिल हुए, जबकि मंच संचालन नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा ने किया।
दो वर्षों से लंबित चुनाव को लेकर भाजपा सड़कों पर
धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य दो वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव को अविलंब कराने की मांग करना था। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में अनावश्यक देरी कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। पार्टी ने चुनाव दलीय आधार पर कराने और ईवीएम के माध्यम से मतदान कराने की स्पष्ट मांग रखी।

लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही है सरकार : सुनील सोरेन
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराकर हेमंत सोरेन सरकार लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतें प्रशासकों के भरोसे चल रही हैं, जिससे आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है और भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है।

चुनाव से डर रही है सरकार : निवास मंडल
कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि वर्ष 2018 में रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर पारदर्शी तरीके से कराए गए थे। लेकिन वर्तमान सरकार संभावित हार के डर से चुनाव कराने से भाग रही है।
पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार
निवास मंडल ने दुमका के वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय पांडेय पर हंसडीहा थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया और पुलिस कप्तान से मांग की कि आरोपी अधिकारी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल जेल भेजा जाए।
नियम बदलकर चुनाव टालने की साजिश : गौरव कांत
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने आरोप लगाया कि ट्रिपल टेस्ट के नाम पर दो वर्षों तक चुनाव टालने के बाद अब नियमावली में बदलाव कर चुनाव को अदलीय आधार पर और बैलेट पेपर से कराने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने से राज्य केंद्र सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपये के विकास अनुदान से वंचित हो रहा है, जिसका सीधा नुकसान आम जनता को हो रहा है।

ईवीएम से परहेज क्यों? : मृणाल मिश्रा
नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा ने सवाल उठाया कि जब देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव ईवीएम से कराए जा रहे हैं, तो नगर निकाय चुनाव में ईवीएम से परहेज क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतदान पारदर्शिता, त्वरित परिणाम और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करता है।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, चार सूत्री मांग
धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद प्रशासक के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, चुनाव दलीय आधार पर कराने, ईवीएम से मतदान सुनिश्चित करने तथा शीघ्र चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की चार सूत्री मांग रखी गई।








Comments