आग सेंकने के दौरान झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 1 min read

दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदेली सिमरा गांव में ठंड से बचने के लिए आग सेंकने के दौरान झुलसी 66 वर्षीय वृद्धा शीला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आग सेंकते समय अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों ने आनन-फानन में आग बुझाकर उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा था।
गुरुवार सुबह इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए थाना को लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।








Comments