दुमका में हटिया से लौट रहे युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 8
- 1 min read

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखिबाद पत्थर खदान के पास एक 35 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक के सिर बुरी तरह कुचला हुआ है। युवक के साथ उसका साइकिल भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। युवक अमरपुर गांव का रहने वाला है। युवक का नाम छुतर हांसदा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त किसी भी हथियार या अन्य सामाग्री की बरामदगी नहीं हो पाई है। हत्या है या दुर्घटना यह भी जाँच के बाद ही बताया जा सकता है। घटना के संबन्ध में बताया जाता है कि युवक छुतर हांसदा अपने घर से दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया गया हुआ था। मृतक के भाई सोम हांसदा ने बताया कि छुतर हटिया गया हुआ था। रात करीब आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई को कुल्हाड़ी से मारकर किसी ने हत्या कर दिया है। हालांकि हत्या को लेकर कोई भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। छुतर कि अमरपुर गांव में ही हुई थी। उनके तीन बच्चे है।
Comentários