बाइक से इलाज कराने जा रहे युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा गंभीर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

दुमका। हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा स्थित कृषि प्रजनन केंद्र के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक डुमरजोर गांव निवासी कुंदन कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से इलाज कराने देवघर एम्स जा रहे थे। जैसे ही वे कृषि प्रजनन केंद्र के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर दुमका की ओर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान जितेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि कुंदन कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है। खबर लिखे जाने तक मृतक व घायल के परिजनों की ओर से थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।








Comments