दुमका में 1004 युवक चौकीदार बनने के लिए लगाएंगे दौड़
- SANTHAL PARGANA KHABAR
 - 24 hours ago
 - 2 min read
 

चौकीदार शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा की तैयारियों की उपायुक्त ने की समीक्ष
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सोमवार को चौकीदार शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। यह समीक्षा उन्होंने परीक्षा स्थल कृस्पोर्ट्स काम्प्लेक्स फुटबॉल स्टेडियम कमार दुधानी स्पोर्ट्स परिसर में की। इस अवसर पर उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न उप-समितियों एवं सहायक एजेंसियों के अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएँ।

5 नवम्बर को ट्रायल रन, 6 से 8 नवम्बर तक मुख्य दौड़
उपायुक्त ने बताया कि 5 नवम्बर को ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा, जबकि 6 से 8 नवम्बर तक मुख्य दौड़ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुल 1004 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। उन्होंने ग्राउंड को बेहतर ढंग से समतल करने का निर्देश दिया ताकि अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान कोई असुविधा न हो। सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फोटोग्राफ सहित निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को त्थ्प्क् टैग लगाया जाएगा, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। दौड़ परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 मिनट या उससे पहले 1 मील दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 10 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाली अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी शारीरिक जांच परीक्षा
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी दी जाए, ताकि उनके मन में किसी प्रकार का कोई संशय न रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया कृ अभ्यर्थियों की उपस्थिति, शारीरिक माप, दौड़ एवं मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाए। परीक्षा स्थल पर ग्राउंड एवं रनिंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग तथा अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास मार्ग की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।








Comments