01 अगस्त से नहीं चलेगी भागलपुर-दुमका पैसेंजर व भागलपुर-पौड़याहाट पैसेंजर
Updated: Jul 29, 2021
दुमका । रेलवे ने भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नई समय-सारिणी एक अगस्त से प्रभावी होगी। ट्रेन टिकट बुक करा चुके यात्रियों के लिए भी यह नया टाइम टेबल प्रभावी रहेगा, लिहाजा ट्रेन का नया टाइम और स्टेशन में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है। साथ ही भागलपुर से दुमका और भागलपुर से पौड़याहाट के बीच चल रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी एक अगस्त से नहीं चलेगी। वहीं नई दिल्ली से चलकर गोड्डा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस हंसडीहा स्टेशन रात 10.35 की जगह रात 10.45 बजे पहुंचेगी और गोड्डा के लिए रात 11.15 बजे खुलेगी। दुमका - पौड़याहाट पैसेंजर व हावड़ा - भागलपुर कविगुरु स्पेशल के समय मे बदलाव नहीं किया गया है।
