फाइनल में हार गई दुमका टीम, अर्बन सर्विसेस जमशेदपुर ने फिर किया खिताब पर कब्जा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Nov 9
- 2 min read

दुमका की अंशू बनीं फाइनल की बेस्ट प्लेयर, अर्बन सर्विसेस की रौशन विष्ट रहीं टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
दुमका। झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन, रांची के तत्वावधान और जिला हैंडबॉल संघ, दुमका के सहयोग से गांधी मैदान में आयोजित 11वीं सीनियर महिला झारखंड राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। चार दिनों तक चले इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता अर्बन सर्विसेस जमशेदपुर ने दुमका को 10-03 गोल के अंतर से हराकर एक बार फिर चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में दुमका की शानदार चुनौती पर भारी पड़ी जमशेदपुर की टीम
फाइनल में दुमका की टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन जमशेदपुर की अर्बन सर्विसेस टीम ने अपने अनुभव और सटीक पासिंग से बढ़त बनाए रखी। अर्बन सर्विसेस की डिफेंस और गोलकीपिंग के आगे दुमका की टीम गोल करने में संघर्ष करती रही। अंततः जमशेदपुर की टीम ने मुकाबला 10-03 से जीतकर खिताब बरकरार रखा।

सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले
पहले सेमीफाइनल में अर्बन सर्विसेस जमशेदपुर ने पूर्वी सिंहभूम को 08-03 से पराजित किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दुमका ने हजारीबाग को 11-09 से मात दी।
क्वार्टर फाइनल चरण में अर्बन सर्विसेस ने गुमला को 11-04, दुमका ने लोहरदगा को 07-01, पूर्वी सिंहभूम ने रांची को 08-02 और हजारीबाग ने पोरहाट को 08-03 से हराया।

सम्मान समारोह: विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल से किया गया सम्मानित
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बालमुचु, जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार और जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किए।
मुख्य अतिथि डॉ. बालमुचू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “खेल में जीत से अधिक महत्वपूर्ण अनुशासन, टीम भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेलना है।”

पुरस्कार वितरण: दुमका की अंशू और अर्बन सर्विसेस की रौशन विष्ट छाईं
पहले सेमीफाइनल की बेस्ट प्लेयर: पूर्वी सिंहभूम की अंशू कुमारी
दूसरे सेमीफाइनल की बेस्ट प्लेयर: हजारीबाग की सोमा कुमारी
फाइनल की बेस्ट प्लेयर: दुमका की अंशू कुमारी
पूरे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: अर्बन सर्विसेस की रौशन विष्ट
बेस्ट गोलकीपर: पूजा

आयोजन समिति और रेफरी का भी हुआ सम्मान
इस अवसर पर संयुक्त सचिव पूनम राय, लोहरदगा हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव एस. सुजाउद्दीन, गुमला के अध्यक्ष रहमान और सचिव झुन्नू रैन, जमशेदपुर के सचिव शहबाज, रेफरी सरफराज आलम, विनोद प्रसाद, नियाज़ खान, आसिफ खान, विक्रम ठाकुर और शाहरुख अनवर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदन कुमार ने किया।

सफल आयोजन में स्थानीय समिति की सराहनीय भूमिका
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन दुमका के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव अमित कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष दाउद अली, उपाध्यक्ष शंभू कुमार रजक एवं भजन कुमार मंडल, सहसचिव संतोष गोस्वामी तथा तकनीकी पदाधिकारी मुकेश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।








Comments