दुमका में तेज रफ्तार बाईक की चपेट में आ गई महिला
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

दुमका। नेशनल हाईवे 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाहा गांव के समीप तेज रफ्तार बाईक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की पहचान कोरदाहा गांव निवासी सुलोचना देवी पति मंटू मड़ैया के रूप में हुई है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बाईक संख्या जेएच15एडी/2333 पर सवार व्यक्ति कोठिया से देवघर की तरफ काफी तेज रफ्तार में जा रहा था, इसी दौरान मृतिका बाईक की चपेट में आ गई।

नशे में था सवार, बाईक मौके पर छोड़ कर भागा
दुमका। महिला अपने घर से सड़क के दूसरे किनारे पर किसी काम से जा रही थी। बताया जाता है कि बाईक सवार नशे में था, घटना के बाद वह अपनी बाईक मौके पर छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बाईक को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत मिलते ही बाईक सवार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
दुमका। जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी गांव के पास शनिवार को पूजा के लिए चूटोनाथ आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में दिनेश राय व विष्णु मिर्धा घायल हो गए। पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है।

चूटोनाथ मंदिर में पूजा करने आ रहे थे दोनों
मसानजोर के रहने वाले दोनों युवक बाइक से चूटोनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे थे। चिगलपहाड़ी के पास सामने से आते ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों की भीड़ लगती देख चालक ट्रक को खड़ा कर भाग गया। सूचना मिलने पर जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दिनेश राय की हालत गंभीर बनी हुई थी।









Comments