दुमका में डायन का शक बना हत्या की वजह: बेटे ने माँ की चाकू घोंपकर कर दी हत्या
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 16 hours ago
- 2 min read

गोपीकांदर पुलिस ने आरोपी रामजन हेम्ब्रम को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून लगे कपड़े किये बरामद
दुमका। दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटे ने अपनी ही माँ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे रामजन हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को मधुबन स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि आरोपी रामजन हेम्ब्रम ने डायन-बिसाही के शक में अपनी माँ मुन्नी सोरेन की हत्या की। किसी ने उसे यह कहकर बहका दिया था कि उसकी माँ डायन है और उसकी बेटी की मौत की जिम्मेदार वही है। इसी बात से गुस्से में आकर और नशे की हालत में रामजन मंगलवार की रात करीब एक बजे दीघा गांव पहुंचा और सो रही माँ पर चाकू से वार कर दिया।

बेटी ने मां को अस्पताल में करवाया भर्ती
गंभीर रूप से घायल मुन्नी सोरेन को उसकी बेटी ने तत्काल गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुमका रेफर किया गया। दुमका में इलाज के दौरान मुन्नी सोरेन ने दम तोड़ दिया। गोपीकांदर थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में रामजन की बहन श्रीफुल हेम्ब्रम के फर्द बयान पर प्राथमिकी (कांड संख्या 34/25) दर्ज की गई है।

चार माह पहले आरोपी के बेटी की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार, मुन्नी सोरेन के दो बेटियां और एक बेटा रामजन हेम्ब्रम है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। रामजन की भी एक बेटी और एक बेटा था, लेकिन चार माह पहले उसकी बेटी पिंकी हेम्ब्रम की मौत हो गई थी। उसी के बाद से किसी ने रामजन को यह कहकर भड़का दिया कि उसकी माँ डायन है और उसी ने उसकी बेटी की बलि ली है। इसी अंधविश्वास और गुस्से में उसने यह जघन्य अपराध कर डाला।









Comments