जेपीएससी में 14वां रैंक लाकर दुमका के अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता की बेटी ने रचा इतिहास
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 26
- 2 min read

दूसरे प्रयास में मसलिया की निहारिका रानी ने पायी सफलता
दुमका। जिला के मसलिया प्रखंड अंतर्गत छोटे से गांव खैरबनी की रहनेवाले दुमका के व्यवहार कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता की बेटी निहारिका रानी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा में पूरे राज्य में 14वां स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। निहारिका की यह सफलता केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि उनके अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प की मिसाल भी है। निहारिका ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में पाई। वर्ष 2022 में कागजी त्रुटियों के कारण वे साक्षात्कार तक पहुंचने के बावजूद चयनित नहीं हो सकीं थीं। उस असफलता से निराश होने के बजाय उन्होंने उसे प्रेरणा बनाया और अपने लक्ष्य की ओर और भी अधिक दृढ़ता से अग्रसर रहीं।

बांका जिले में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी निहारिका
निहारिका रानी ने इससे पूर्व बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में सफलता हासिल कर बिहार के बांका जिले में शिक्षिका के पद पर योगदान दिया था। शिक्षिका के रूप में छात्रों को पढ़ाने के साथ ही उसने जेपीएससी की तैयारी जारी रखी। 2024 में आयोजित जेपीएससी की परीक्षा में वह न केवल सफल रही बल्कि 14वां रैन्क भी ले आयी। अपनी सफलता का श्रेय निहारिका ने अपनी माता सीमा कुमारी (शिक्षिका), पिता विजय कुमार गुप्ता (अधिवक्ता) और रांची स्थित कैटलिस्ट आईएएस कोचिंग संस्थान के निदेशक विशाल कुमार सिंह को दिया है।

पटना विमेंस कॉलेज से रसायन शास्त्र में किया है स्नातक
निहारिका रानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सनरैज स्कूल पालाजोरी से, इंटरमीडिएट की पढ़ाई मधुपुर से तथा पटना विमेंस कॉलेज से रसायन शास्त्र में स्नातक की है। इसके बाद वह उच्च अध्ययन हेतु रांची चली गईं। गौरतलब है कि उनके भाई डॉ. रोशन कुमार ने भी वर्ष 2022 में नीट परीक्षा में सफलता पाई थी। निहारिका की इस सफलता पर उनके दादा डॉ. भगवान प्रसाद साह, शिव नारायण साह, दादी कौशल्या देवी, चाचा अजय प्रसाद साह (चिकित्सक), राजेश, राकेश, संजय कुमार, मामा दीपक, आशुतोष, चाची किरण देवी व गांववासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Comments