top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

विधायक बसंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग की बैठक



दुमका। झामुमो के जिला के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन विधायक बसंत सोरेन ने किया था। मंगलवार को उसी कार्यालय में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। उन्होंने दुमका प्रखंड के कार्यकर्ताओ तथा सभी पंचायत के अध्यक्ष व सचिव के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे यह सुनिश्चत करें कि सरकार की सभी महत्वकाक्षी योजनाओं का लाभ जिला के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अब तक किए गए कार्यों के बारे में विधायक को अवगत कराया। बैठक में सभी पंचायत के अध्यक्ष से जानकारी हासिल कर परामर्श भी लिया और उनसे पूछताछ की गई कि किस तरह के कार्य पंचायत में चल रहें है। कोविड तथा लॉकडाउन के कारण यह बैठक काफी लंबे अंतराल के बाद हुई है। इससे पूर्व सोमवार शाम को स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने दुमका प्रखंड के तीन पंचायतों का दौरा किया जिसमें बरतल्ली, मुड़भंगा और राजबांध शामिल थे। इस दौरे में विधायक सोरेन स्थानीय लोगों से रूबरू हुए और सभी के समस्याओं को जाना। आवास, आवास प्लस, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन बिजली, पानी, मनरेगा कर्मियों का वेतन, सड़क, कृषि लोन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों पर विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश भी दिया। मौके पर जिला सचिव शिव कुमार बास्की, जिला उपाध्यक्ष निशित वरण गोलदार, दिनेश मुर्मू, जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी, दुमका प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी, सचिव विजय मल्लाह आदि शामिल हुए।



160 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page