मनमाना बस भाड़ा से परेशान महिलाओं ने किया सड़क जाम
- Santhal Pargana Khabar
- Sep 23, 2021
- 1 min read

दुमका । नोनीहाट-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग को घोरटोपी के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बताते चले कि गुरुवार की दोपहर नोनीहाट-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर घोरटोपी के समीप ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर चल रहे बासुकीनाथ से नोनीहाट की ओर जाने वाले सभी वाहनों में मनमाने ढंग से भाड़ा वसूला जाता है। इस प्रकार से आने-जाने वाले सवारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस रवैया से परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा सभी ग्रामीण मिलकर मनमाने ढंग से किराया नहीं वसूलने की मांग कर डाली। घटना की सूचना जैसे ही जरमुंडी थाना को मिली सूचना पाते ही जरमुंडी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर, काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़ाया गया।


Comments