दुमका में हरदेव कन्स्ट्रक्शन का मुंशी खबर बनाने गए पत्रकार का आईडी कार्ड छीना
- Santhal Pargana Khabar
- Sep 15, 2021
- 1 min read

दुमका । झारखंड में इन दिनों पत्रकार के साथ बदसलूकी ओर मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की है । जहां हरदेव कंस्ट्रक्शन के मुंशी ने पत्रकार का आईडी कार्ड छीन लिया और बदतमीजी की । इस कंपनी के द्वारा बनायी जा रही सड़क का ढलाई का काम बुधवार कराया जा रहा था। इस दौरान बाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया गया है। एप्रोच पथ के ढलाई के लिये सीमेंट, बालू और गिट्टी का मिश्रण डीपीआर के हिसाब से नहीं था। ये सवाल पूछने पर हरदेव कन्स्ट्रक्शन के मुंशी मुकेश यादव पत्रकार से ही उलझ गया। मुंशी ने पत्रकारों को पहले किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया। उसके बाद पत्रकार से उसका आइडी कार्ड दिखाने को कहा। कार्ड दिखाने पर पत्रकार का कार्ड मुंशी मुकेश यादव ने छिन लिया। उसके बाद पत्रकार ने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा विनय सिन्हा, कुलसचिव डा संजय कुमार सिंह एवं सीसीडीसी डा विजय कुमार को इसकी जानकारी दी। उसके बाद विश्वविद्यालय ओपी में इसकी सूचना देने के बाद ओपी के पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कारवाई करते हुए हरदेव कन्स्ट्रक्शन के मुंशी से पत्रकार प्रेस कार्ड बरामद किया। यहां बता दें कि हरदेव कन्स्ट्रक्शन के मुंशी को सड़क के निर्माण में गड़बड़ी को छुपाने के लिये पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है और मौके से जेइ भी नदारद है।


Comments