मुखिया की गाड़ी सीओ के वाहन का कर रही थी पीछा, मुखिया का ट्रैक्टर भी मिला
शिबू होटल में लगता है बालु माफिया का जमघट, संरक्षण में चल रहा अवैध व्यापार
दुमका रानेश्वर प्रखंड स्थित मयूराक्षी नदी के खेदड़ा बालू घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे बालू माफियाओं द्वारा रानेश्वर अंचल सीओ शादाँ नुसरत को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं। सीओ ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे से 11ः30 बजे तक अवेध बालू उठाव कर रहे ट्रेक्टर को पकड़ने का उन्होंने अभियान चलाया। वह पहले दिगुली बालु घाट और फिर अन्य बालू घाट गई। वहां अवैध बालू उठाव करते हुए नही देखा गया। इसी बीच कि सूचना मिली कि खेदड़ा बालू घाट से अवैध बालू उठाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह खेदड़ा बालू घाट के समीप मेडिकल कॉलेज तक गयी। बालू घाट में ट्रैक्टर का लाईट जल रहा था। बालू माफियो को सीओ के आने की भनक लग गयी। बालू माफिया सतर्क होकर नदी घाट में ही छिप गया। सीओ ने बताया कि वह वापस टोंगरा जाने वाले रास्ते में जाकर अपनी गाड़ी लगवायी। जैसे ही नदी के खेदड़ा बालू घाट से ट्रेक्टर उठने का सिग्नल मिला तो वह फिर खेदड़ा बालू घाट गयी। बताया कि अवैध बालू लाद कर कई ट्रेक्टर खेदड़ा बालू घाट से निकल रहा था। सीओ की गाड़ी देखर अवैध बालू लदे ट्रेक्टर भागने लगे। अवेध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ में आ गया। सीओ के साथ उनका गार्ड था। गार्ड जैसे ही ट्रेक्टर को पकड़ने गया तो बालू माफियाओं ने गार्ड को जान से मारने का धमकी दिया। जमीन में गाड़ देने का धमकी दिया। बताया कि रफीक नामक एक व्यक्ति जोर आवाज में बोला कि सीओ को यहां से ट्रांसफर करवा देंगे। बताया कि गार्ड ने जब ट्रेक्टर को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो उसके हाथ से बालू माफिया ने ट्रैक्टर की चाभी छीन लिया। डाला एवं इंजन कनेक्श का नट खोल दिया। ट्रेक्टर में लदा अवैध बालू को उड़ेल दिया एवं माफिया द्वारा ट्रेक्टर का इंजन लेकर भागने लगा। भागने के क्रम में ट्रक्टर एक गड्ढे नुमा खेत में जा गिरा। सीओ में बताया कि जब उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग को फ़ोन किया तो फ़ोन रिसीव नही किया गया। थाना प्रभारी को फ़ोन किया। फिर एसडीओ दुमका को फ़ोन कर अवैध बालू उठाव का जानकारी दिया। पुलिस द्वारा सहयोग नही करने पर एसडीओ को बताया गया। एसएडीओ को फ़ोन करने के बाद थाना प्रभारी पहुचे। सीओ ने थाना प्रभारी को ट्रेक्टर कब्जे में लेकर सीज करने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि यहां अवैध बालू उठाव किसी के संरक्षण में हो रहा है। सीओ ने बताया कि खेदड़ा बालू घाट के आसपास स्थित शिबू के होटल से उनके वहना का रेकी किया जा रहा था। इसी होटल से सारी रणनीति तैयार होती है। सीओ ने बताया कि एक सफेद रंग का आल्टो गाड़ी उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। वह गाड़ी किसी मुखिया का था। मुखिया का ट्रेक्टर भी बालू घाट में लगा हुआ था। सीओ ने बताया शिबू होटल पर कार्य मे बाधा उतपन्न करने का केस करेंगे। बताया कि उनकी गाड़ी का पीछा करने वाले ऑल्टो एंव मुखिया का डिटेल्स निकालने का प्रयास चल रहा है। बालू माफिओ पर एवं जोर आवाज में धमकी देने वाले माफियाओं पर कार्यवाही हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जाएगा।
Comments