एक सप्ताह पहले हुई थी शादी, आखिर युवक ने क्यों खा लिया जहर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 21
- 2 min read

प्रेम विवाह और ससुराल में मौत होने के कारण जतायी जा रही हत्या की आंशंका
दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव में एक युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम शिवलाल पुजहर है। यहां खास बात यह है कि शिवलाल की शादी सिर्फ एक सप्ताह पहले हुई थी और वह अपने ससुराल में ही था। मृतक शिवलाल पुजहर मसलिया थाना क्षेत्र के चापड़खतापेड़ गांव का रहने वाला था जिसने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव में रहनेवाली मुकुदी से शादी की थी और शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह रहा था। प्रेम विवाह और ससुराल में जहरपान से मौत को लेकर हत्या की आशंका जतायी जा रहा है।

रॉन्ग नंबर डायल होने पर हुई थी दोस्ती
पन्द्रह दिन पूर्व एक रॉन्ग नंबर के जरिए शिवलाल पुजहर की बातचीत दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव की रहने वाली युवती मुकुदी के साथ हुई थी। बातचीत में पता चला कि दोनों आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं। एक सप्ताह में दोनों का ही प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि शिवलाल अपने गांव से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आ गया। सालबोना पहुंचने के दूसरे दिन ही उसने अपने समाज के रीति रिवाज से मुकुदी के साथ शादी कर ली और ससुराल में ही रहने लगा।

शादी के वो सात दिन
लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि शादी के वो सात दिन क्या हुए कि युवक ने 20 जुलाई की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 21 जुलाई की सुबह जब उसकी पत्नी और अन्य परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। उसके शव के पास जहर की एक शीशी भी मिली है। इन लोगों ने फौरन शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। घटना के कारण के संबंध में मृतका की पत्नी मुकुदी का कहना है कि उसका किसी से कोई लड़ाई झगड़ा या कोई अन्य बात नहीं हुआ था फिर भी इस तरह की घटना समझ से परे है।








Comments