top of page

चुनाव ड्यूटी में आए एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारी


गिरिडीह. बगोदर में चौथे चरण मे होने वाले पंचायत चुनाव ड्यूटी में आये 33 वर्षीय विजय भारती नामक एसएसबी जवान ने तिरला मोड स्थित मेक इंडिया स्कूल क्लस्टर के पास बस में खुद को गोली मार ली।घटना गुरूवार दोपहर साढे तीन बजे  की है।घटना के बाद तत्काल उसे आनन-फानन में बगोदर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।उक्त जवान  दुमका जिले के शिकारीपाड़ा 35 बटालियन मे थे।और वह उतर प्रदेश देवरिया के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर वह ड्यूटी में प्रकाश नामक बस से बगोदर के तिरला मोड़ स्थित मेक इंडिया स्कूल में बने क्लस्टर के पहुंचा।वह बस के पिछे सीट पर बैठे थे।बस से सभी जवान उतर गये।वह कुछ देरी बाद बस के राइफल से मुंह के नीचे ठुठी में खुद को गोली मारी ली।इससे जवान सीट मे गिर पडे।जिसके बाद खुन से लथपथ जवान को ईलाज के लिए उसे आनन-फानन बगोदर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु,एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी नित बगोदर पहुँचे।मामले की जानकारी ली।और पुलिस मामले को लेकर जांच मे जुट गई।जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुुट गई है।वही बगोदर थाना पुुलि ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वही घटना की जानकारी एसएसबी के वरीय पदाधिकारी व जवान के स्वजनो को दे दिया गया है।वही के पिछे सीट पर खुन लगी हुई




671 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page