top of page

शहर के घरों से रक्षाबंधन पर विशेष,देखिये कैसा रहा उपराजधानी में रक्षाबंधन

Updated: Aug 23, 2021

दुमका में धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन । बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की । वही भाई ने बहन की रक्षा का दिया वचन।

संथाल परगना खबर ने आम लोगों से रक्षाबंधन की तस्वीर शेयर करने की अपील की थी।ओर दुमका वासियों ने बढ़ चढ़कर तस्वीरें शेयर की हम उन तस्वीरों को यादगार बनाने का एक प्रयास कर रहे हैं और आपको दिखाते हैं की उपराजधानी दुमका में कैसा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार......

ree

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की बहन ओर निफा के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कर्मियों के कलाई पर बंधी रक्षासूत्र देखे तस्वीर

ree

मानव कल्याण समिति के सदस्यों ने वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन

दुमका । रक्षाबंधन के उपलक्ष पर मानव कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा पूर्व में लगाए गए वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण की रक्षा की कामना की साथ ही पौधारोपण भी किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 15 की पार्षद सीमा देवी, मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भदोरिया ,जनार्दन यादव ,प्रदीप तत्व ,भरत पाठक ,रचना देवी ,सुनील दास अनिल यादव, मयंक पाठक, रिया भदोरिया, सम्राट ,मनोज कापड़ी, बेबी दी, अभी उपस्थित थे सभी ने एक साथ मिलकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

ree

अमिता रक्षित ने सफाईकर्मियों के साथ मनाई रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता रक्षित ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों के हाथों राखी पहनकर बाबा को राखी पहनाकर दिन की शुरुआत की वही रक्षाबंधन के मौके पर नगर परिषद में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाइयां खिलाई


ree

पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने अपने आवास पर मनाया रक्षाबन्धन

ree

दुमका कोंग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने घर मे धूम धाम से मनाया रक्षाबंधन देखें तसवीर

ree

कवि सिद्धार्थ साक्य के घर से रक्षाबंधन की तसवीर

ree

गौरव इंटरप्राइजेज के गौरव केसरी ने मनाया धूम धाम से मनाया रक्षा बंधन देखें तसवीर

ree

बक्सी बांध के संतोष चौधरी जी ने रक्षाबन्धन पर भेजे है ये प्यारा तसवीर

ree

लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह और पत्रकार राजकुमार उपाध्याय के घर का रक्षाबंधन

ree
ree

वार्ड पार्षद राजकुमार मोदी ने रक्षाबन्धन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया

ree

सिद्धि विनायक के रोहित नारनोली जी ने रक्षाबंधन पर भौई -बहन का प्यार प्रदर्शित करते हुए एक बहुत ही प्यारा तस्वीर भेजें है ।

ree

रंजीत सिंघानिया जी ने रक्षाबंधन पर राखी बंधाते हुए प्यारा तस्वीर भेजे है

ree

दुमका । भाजपा के युवा नेता सह राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष बबलु मंडल ने रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा बांधी गयी रखी कि तस्वीर शेयर किया है।

ree

जीवन ज्योति मेडिकल के सतीश भईया ने रक्षाबंधन मनाते हुए बच्चों का बहुत अच्छा तस्वीर भेजे है .....

ree

एक्सिस बैंक के मनी जी के घर मे बच्चों ने सामुहिक रूप से रक्षाबंधन का पर्व मनाया ... बहुत ही प्यारा तसवीर उन्हों ने शेएर किया है

ree
ree

रोशन गुप्ता जी ने रक्षा बंधन की की बहुत ही प्यारी तसवीर भेजी है

ree

पत्रकार कुमार प्रभात जी ने रक्षा बंधन पर बहुत ही प्यारा तश्वीर शेयर किए है

ree

पत्रकार सह साईं केयर फाउंडेशन के मीडिया एडवाइज़र डॉ सिकंदर कुमार के घर से रक्षाबंधन की तस्वीर ...

ree

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page