जामताड़ा में बंदूक की नोंक पर व्यवसायी से 12 लाख रुपये की लूट की चलाया गोली
- Santhal Pargana Khabar
- May 12, 2022
- 1 min read

जामताड़ा। पश्चिम बंगाल के व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर 12 लाख रुपये की लूट हुई। घटना जामताड़ा जिला अंतर्गत मिहिजाम थानाक्षेत्र के बोदमा पोलफैक्ट्री के पास घटी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल का व्यवसायी जामताड़ा से पैसों का तगादा करके वापस लौट रही थी तभी हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने 1 राउंड फायरिंग की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बराकर के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी नितेश सासरिया जामताड़ा से पैसों का तगादा करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 12 लाख रुपये लूट लिए। आरोप है कि अपराधियों ने इस दरम्यान 1 राउंड फायरिंग भी की। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है




Comments