दुमका में अवैध शराब और एलपीजी सिलेंडर की बिक्री का भंडाफोड़ – बड़ी मात्रा में जब्ती
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 29
- 1 min read

सरैयाहाट (दुमका)। श्रावणी मेला को लेकर विधि-व्यवस्था निरीक्षण पर निकली प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को हंसडीहा में अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करते हुए विदेशी शराब और एलपीजी सिलेंडर की बड़ी खेप जब्त की है।
सीओ राहुल कुमार शानू और बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अगुवाई में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में विभिन्न स्थानों से 13 एलपीजी सिलेंडर, 17 बॉटल बीयर और 14 बॉटल विदेशी शराब बरामद किए गए।

कैसे हुआ खुलासा:
प्रशासनिक टीम श्रावणी मेला रूट पर विधि व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान भागलपुर मार्ग पर एक किराना दुकान के पास रुकी, जहां सड़क किनारे खुलेआम एलपीजी सिलेंडर बेचे जा रहे थे। पूछताछ में दुकानदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद दो दुकानों से 13 सिलेंडर जब्त किए गए।
इसी क्रम में बगल की एक सोनपापड़ी दुकान की तलाशी में टीन के डब्बे में छिपाकर रखी गई 3 बोतल विदेशी शराब मिली। इसके बाद टीम ने हंसडीहा चौक स्थित सुफल होटल में छापा मारा, जहां होटल में ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। जांच के दौरान वहां से 17 बॉटल बीयर और 14 बॉटल अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गई।

सुरक्षा और आगे की कार्रवाई:
जब्त सभी सामानों को हंसडीहा थाना में सुरक्षित रखा गया है। छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह और आईआरबी के जवान भी मौजूद थे।
सीओ राहुल कुमार शानू का बयान:
"हंसडीहा चौक पर अवैध रूप से विदेशी शराब और एलपीजी सिलेंडर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। संबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। क्षेत्र की हर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जल्द सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।"








Comments