
दुमका । शहर में होटल के छत से कूदकर आत्महत्या करने का दूसरा मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के चुहाबगान में मंगलवार की दोपहर बाद सिंधी होटल से कूदकर राकेश कुमार (36 वर्ष) नामक युवक ने जान दे दी। वह मूलरूप से रांची का रहने वाला था। मृतक के पिता महेंद्र कुमार कोआपरेटिव बैंक में जेआरएस हैं। वह सिंध होटल में रहते थे। राकेश कुमार अक्सर पिता से मिलने के लिए आता था और पिता के साथ होटल में ही रूकता था। दोपहर को पिता रोज की तरह बेटे को कमरे में छोड़कर कार्यालय चले गए गए। इस बीच युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। होटल कर्मियों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से कमजोर था। उसका इलाज भी चल रहा था। कुछ दिन पहले ही मिलने के लिए आया था। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और छानबीन की। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यहां बता दें कि इससे पूर्व इसी होटल के पास स्थित अशोका होटल की छत से कूदकर एक आदिवासी युवक ने जान दे दी थी।


Commentaires