top of page

राज वर्मा बने बड़ा बाँध छठ पूजा समिति के सचिव


दुमका। बड़ा बाँध छठ पूजा समिति की एक बैठक बुधवार को धर्मस्थान मंदिर के प्रांगण मे बिक्रम पाण्ड्ये की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस साल भी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। समिति ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस बार पिछले साल से और अधिक भव्य एवं सुंदर तरीके से आयोजन करने का निर्णय लिया। बैठक में कमेटी का पुर्गठन किया गया जिसमे दुमका सांसद सुनील सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, पूर्व मंत्री डा. लुईस मरांडी, विधायक स्टीफन मरांडी को मुख्य संरक्षक बनाया गया है ।

अध्यक्ष राम मंडल एवं सचिव राज वर्मा को चुना गया। बिक्रम पाण्डेय, मनोज अम्बष्ट, मानस शेखर गुड्डू और रवि यादव को उपाध्यक्ष, दीपक स्वर्णकार, दीपक केवट, राज किशोर सिंहा और जीतन वर्मा को सह सचिव बनाया गया। शशि कांत उपाध्याय और सावर्ण मनोज मृणाल मिट्ठू को कोषाध्यक्ष और उमेश झा मलंग को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। मनोज केशरी और कैलाश केशरी मीडिया प्रभारी बनाये गये। इसके अतिरिक्त मेला प्रभारी, साफ सफाई प्रभारी, लाइट प्रभारी, निःशुल्क वस्तु वितरण प्रभारी आदि भी बनाये गये हैं। निगरानी सदस्यो मे नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती श्वेता झा, नगर उपाध्यक्ष बिनोद कुमार लाल, राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, अमरेन्द्र सिंह, अमर कुमार गुप्ता, डा. तुषार ज्योति और मनोज कुमार घोष को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समिति में जगह दी गयी है।





402 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page