प्रदीप यादव ने 28वीं बार हंसडीहा में किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 11
- 1 min read

हंसडीहा में बनाये गये 300 बेड के टेंट सिटी का भी किया उद्घाटन
दुमका। हंसडीहा में टेंट सिटी एवं प्रशासनिक शिविर का 11 जुलाई को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव नेा मयूराक्षी कला मंच में फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह लगातार 28वीं बार इस शिविर का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला आपसी प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जहां लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक-दूसरे की सेवा करते हैं। खासकर शनिवार और रविवार को स्थानीय लोग टोली बनाकर डाक कांवरियों की सेवा करते हैं। यह मेला कई परिवारों के लिए आजीविका का भी स्रोत है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की भक्ति में समर्पण की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि इस धार्मिक माहौल में राजनीति की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

खोया-पाया केंद्र में किया जा रहा एआई तकनीक का प्रयोग
डीडीसी अनिकेत सचान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष पहली बार एआई तकनीक का प्रयोग खोया-पाया केंद्र में किया जा रहा है, जिससे सेवा में और गति आएगी। 300 बेड की टेंट सिटी, जिसमें पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग आदि की समुचित व्यवस्था है। 24 घंटे कार्यरत अस्थाई अस्पताल जिसमें 5 ऑक्सीजनयुक्त बेड सहित चिकित्सक मौजूद रहेंगे। सांस्कृतिक मंच, जहां मयूराक्षी कला मंच द्वारा प्रतिदिन भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कांवरियों को मानसिक शांति और आनंद मिल रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क रोहित कंडुलना,बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, सर्कल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभा रानी प्रसाद एवं थाना प्रभारी प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।










Comments