top of page

दुमका में अवैध बालू लेकर जा रहे 16 ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त


डीटीओ और डीएसपी ने मसलिया में की संयुक्त कार्रवाई की


दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र में विगत रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ई.बरला ने कार्रवाई करते हुए 16 अवैध बालू लदा ट्रकों को जप्त कर लिया। जामताड़ा जिला के नाला स्थित अजय नदी रुनाकोड़ा घाट से बालू लाद कर दलाही, मसलिया और दुमका होते हुए बिहार ले जा रहे थे। इसी क्रम मे मसलिया थाना क्षेत्र के निपोनियां में डीटीओ ई बरला एवं डीएसपी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 16 ट्रकां को जब्त कर लिया। जब्त किये गये ट्रकों के दो चालक गाड़ी ले कर फरार हो गये। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के सक्रियता से दोनो ट्रक व चालक पकड़ कर थाना लाया गया। खबर लिखे जाने तक सभी का चलान नही काटा गया। जानकारी के अनुसार अवैध बालू कि क्षमता के अनुसार चालान काटा जाएगा।


139 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page