top of page

कोई नहीं रहेगा भूखा, हर गरीब के तन पर होगा कपड़ा- बसंत सोरेन


मसलिया में विधायक ने किया सोना-सोबरन धोती-साड़ी का वितरण

लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों और स्वीकृति पत्र का भी किया वितरण

दुमका । मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सुयोग्य लाभुकों के बीच साड़ी, धोती/लुंगी का वितरण मुख्य अतिथि दुमका विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया। अपने संबोधन में विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार ने 2014 में गरीब, असहाय, वृद्ध एवं आदिवासियों के तन ढकने के लिए सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू किया था। पर भाजपा के रघुवर दास ने ऐसी कल्याणकारी योजना को बंद कर दिया था। ऐसी जनविरोधी सरकार को यहां की जनता ने उखाड़ कर हेमंत सोरेन की पूण बहुमत की सरकार बनायी। सोरेन ने आगे कहा कि दुमका जैसी शहरों में लोग जीन्स पैंट पहनते हैं जबकि मसलिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो के लोग आज भी आवास, पेंशन, अनाज तथा तन ढकने के कपड़ो से कोसो दूर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे गंभीरता से लेकर गरीबो को सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी एवं लुंगी देने का काम फिर से शुरू किया है। सरकार ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिना वस्त्र के रह रहे लोगों के दर्द को समझते हुए इस योजना को फिर से शुरू किया है। हर गरीब के तन पर वस्त्र रहे तथा वे भूखे नहीं रहें इसी संकल्प के साथ आपकी सरकार कार्य कर रही है। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो के 15 लाभुकों को धोती साड़ी दिया गया जिसमें डूमरिया के अवनी मोहाली एवं मंगल मोहाली, मानोहरचक के शुकी टुडू, नीलमणि सोरेन, रांगा मेटिया के राजकिशोर मिर्धा, गाड़ा पाथर के पनमुनि बेसरा, गूंगी टुडू, अमगाछी के पनमुनि मुर्मु, सकोडी मुर्मू, कुश बेदिया के निरसी मोहाली, पार्वती देवी, भंगाहीड के सोनामुनि हांसदा, क्लोहड़िया के खि़रीयर देवी, शिकारपुर के सादेश्वरी देवी, सुनीता देवी शामिल है। मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, उपविकास आयुक्त डा संजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, डीएसपी बिजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ दीपंकर चौधुरी, सीओ पंकज कुमार रवि, चिकित्सक डॉ परवीन कुमार, बीईईओ छकुलाल मुर्मु, सीडीपीओ विमल देवी, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष बासुदेव टुडू, निशित्वरण गोलदार आदि उपस्थित थे।


महिला किसानों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण


दुमका। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर मिनी ट्रैक्टर का वितरण दुमका विधायक बसंत सोरेन ने शनिवार को दुमका प्रखंड के महिला स्वयं सहायता समूह आजीविका सखी मंडल, ग्राम कोदोखीचा 6, पंचायत- बेहराबांक को किया। विधायक सोरेन ने कहा कि गांव स्तर पर महिला आत्मनिर्भर बन रही हैं। कृषि कार्य में सक्रिय भूमिका में रहते हुए स्वरोजगार में जुड़ रही हैं यह सुखद अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो ट्रैक्टर दिया जा रहा है इसका सही देखभाल करें और समुचित लाभ लें। इस अवसर पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

61 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page