धतका में माता महामाया पूजा हुआ शुरू
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 7 days ago
- 1 min read

रानेश्वर प्रखंड के दक्षिणजोल पंचायत के धातका गांव में शनिवार से माता महामाया पूजा का सुभारम्भ हुआ है। शनिवार को कलश यात्रा निकाला गया है। चंडीपाठ किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है। कार्यक्रम का समापन 7 जुलाई को होगा। बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। पूजा पाठ, चंडीपाठ एवं हवन करने के लिए देवघर से पुजारी नारायण पाण्डेय एवं बिट्टू पाण्डेय मौजूद थे।


Commentaires