सातवीं में पढ़ने बाली नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 24
- 1 min read
शिकारीपाड़ा: दिलदार अंसारी

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक सातवीं कक्षा की नाबालिग आदिवासी छात्रा ( उम्र 14 वर्ष ) के साथ उसके पड़ोस में रहनेवाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। 35 वर्षीय आरोपी चुड़का मरांडी एक बच्चे का पिता है,जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई गिरफ्तार कर लिया है।बच्ची द्वारा थाने में जो लिखित आवेदन दिया गया है उसके अनुसार दो दिन पूर्व रविवार की शाम काफ़ी तेज़ बारिश हो रही थी और उसके घर वाले बगल गांव के रिश्तेदार के घर काम से गये थे , जिससे वह अकेली थी। इसी बीच उसका पड़ोसी अचानक घर में घुसकर उसके साथ गंदा काम करने लगा। वह काफ़ी चीखी चिल्लाई पर बारिश की तेज़ आवाज़ में उसकी आवाज़ दब गई। कुछ देर बाद चुड़का मरांडी वहां से भाग गया। देर रात में जब उसके घरवाले लौटे तो उसने सारी बात बताई। कल सोमवार को वे सभी शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे और आप बीती सुनाई। पुलिस ने इस बाबत थाना कांड संख्या 64/25 दर्ज किया है । जिसमें धारा 65 (1) बीएनएस और 04 पोक्सो एक्ट की धारा अंकित की गई है।इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।

8
Коментарі