top of page

मकर सक्रांति 14 या 15 जनवरी को ?


मकर संक्रांति की तारीख को लेकर सभी लोग उलझन में फंसे हुए हैं. लोगों के लिए समझना मुश्किल हो रहा है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है या 15 जनवरी को. हालांकि, मकर संक्रांति की तिथियों को लेकर ये उलझन पंचाग में सूर्य के गोचर के समय को लेकर है. प्रसिद्ध पंचाग के अनुसार यदि सूर्य के गोचर का समय माना जाए तो मकर संक्रांति के लिए उत्तम तिथि 14 जनवरी ही होगी.


पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति की तिथि सूर्य देव की चाल तय करती है. जब सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस बार सूर्य के मकर राशि में गोचर का समय दो पंचागों में अलग-अलग है. बनारस के पंचांग में सूर्य के मकर राशि में गोचर का समय रात्रि में बताया गया है, जबकि प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर के समय हो रहा है. मकर सक्रांति मनाने का उत्तम तिथि 14 जनवरी ही है। प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर हो रहा है. डॉ. मिश्र ने बताया कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सूर्यास्त से पहले ही हो रहा है इसलिए मकर संक्रांति के लिए उत्तम तिथि 14 जनवरी ही है.


169 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page