दुमका में थम गयी कोराना की रफ्तार
दुमका। जिले में कोराना का कहर थम गया है। गुरूवार को जिले में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है जबकि कोरोना से संक्रमित चार लोग इससे रिकवर हो गये हैं। वर्तमान में जिले में 13 लोग कोरोना से संक्रमित है। ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही जिले में कोराना के संक्रमित मामले शून्य पर आ जाएंगे। जिले में तीन लहरों को मिलाकर अबतक 7682 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं जिनमें से 47 की पहले और दूसरे लहर में मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना जांच के लिए सैम्पल कलेक्सन का काम जारी है। सिविल सर्जन डा बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया है कि गुरूवार को कोरोना जांच के लिए जिले के 2555 लोगों को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से सैम्पल लिया गया है।
