top of page

दुमका में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस,देखिए कहाँ-कहाँ फहराया गया तिरंगा


दुमका । पूरा भारत वर्ष 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक लोग जश्न ए आजादी में डूबे रहे। दुमका में मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ जहां राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


सांसद ने संसद समाधान केंद्र में झंडोतोलन किया

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने एलआईसी कॉलोनी स्थित है अपने कार्यालय सांसद समाधान केंद्र में झंडोत्तोलन किया और संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कई भाजपाई समेत शहर के लोग मौजूद थे

नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष श्वेता झा ने झंडोतोलन किया

नगर परिषद में अध्यक्ष श्वेता झा ने झंडोत्तोलन किया

नगर परिषद कार्यालय परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में जान की परवाह किए बगैर शहर की साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने के लिए सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा फहराया तिरंगा

दुमका जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा ने संघ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।

ठाकुर श्याम सुंदर सिंह ने वीर कुंवर सिंह चौक पर झंडारोहण किया

शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर समाजसेवी ठाकुर श्याम सुंदर सिंह ने झंडोत्तोलन किया वही मिथिलेश झा के द्वारा वीर कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में डीसी फहराया झंडा

उपायुक्त रवी शंकर शुक्ला ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में झंडोत्तोलन किया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की दुमका शाखा द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर उपायुक्त रवी शंकर शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर अजय कुमार झा मिक्की, राजकुमार उपाध्याय, अमरेंद्र यादव, मनोज कुमार घोष, सुमिता सिंह आदि मौजूद रहे।

पूर्वमंत्री लुइस मरांडी भाजपा कार्यालय के झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुई

टाटा शोरूम चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया जहां पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने तिरंगे को सलामी दी।

विधायक बसंत सोरेन ने खिजुरिया स्थित आवास में झंडोत्तोलन किया

बसंत सोरेन ने खिजुरिया स्थित आवास में झंडोत्तोलन किये

विधायक बसंत सोरेन ने खिजुरिया स्थित आवास में

झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रेरणा शाखा ने भी मनाया स्वतन्त्रता दिवस

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा झंडोत्तोलन किया शाखा द्वारा 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। टाटा शोरूम चौक के समीप प्रेरणा शाखा की कोषाध्यक्ष के आवास पर झंडोत्तोलन किया गया। प्रेरणा के सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य संगीत के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद का भी आयोजन किया गया।

श्यामल किशोर सिंह ने कोंग्रेस कार्यालय में फहराया तिरंगा

दुमका जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन, राजेंद्र आश्रम, शहीद स्थल तथा गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया गया। पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने तिरंगे को सलामी दी। मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दुमका के समाहरणालय परिसर में डीसी रविशंकर शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया तो वही डीआईजी कार्यालय परिसर में डीआईजी सुदर्शन मंडल ने तिरंगे को सलामी दी।

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ राजेश सिन्हा ने तिरंगा फहराया। मौके पर प्रखंड तथा अंचल के सभी कर्मी मौजूद रहे।

नगर थाना में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने ध्वजारोहण किया

नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने ध्वजारोहण किया। स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य मौजूद रहे।

दुमका चेम्म्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,के अध्यक्ष खोखन दा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली खोखान दा ने 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दिया। एवं उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी । मौके पर चेम्बर के सचिव मनोज कुमार घोष के अलावे सियाराम घिड़िया, प्रवीण मेहरिया,अजित दारूका, चंदन भुवानिया, राधेश्याम मोदी, रमण कुमार वर्मा, सांवरमल अग्रवाल, नरेश संथालिया, सुनील घिड़िया, गोपाल घोष, राजेन्द्र मेहरिया, सुनील कोटरीवाल, रमेश कुमार अग्रवाल, अजय हेतमपुरिया, राजीव हेतमपुरिया,नरेश संथालिया, विजय चौधरी, विजय वर्मा, बिकाश संथालिया, नरसिंघ, राकेश अग्रवाल, संजय वर्मा, प्रेम बजाज सहित सैकड़ों व्यवसाई मौजूद थे।

लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष लायन राकेश सिंघानिया ने झंडोतोलन किया

दुमका । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष लायन राकेश सिंघानिया ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन विष्णु कुमार मेहरिया, लायन मुकेश कुमार अग्रवाल, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन मनोज कुमार घोष, लायन अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन पवन केसरी, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी, लायन अमिता रक्षित, लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन संजीव कुमार, लायन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लायन चंद्रशेखर पोद्दार, लायन संदीप पटवारी, लायन स्वेत किरण, लायन नीरज कोठरिवाल, लायन चंदन कुमार साह, लायन सतीश कुमार, लायन रोदोशी मुखर्जी के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

मुफस्सिल थाना परिसर में थाना प्रभारी उमेश राम ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ साथ शहर के गणमान्य मौजूद रहे।

दुमका शहर के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयों में भी जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाया गया। हंसडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने तिरंगे को सलामी दी।

शिकारीपाड़ा थाना परिसर में थाना प्रभारी सुशील महतो ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

दुमका। 75वें स्वतंत्रता दिवस के पवन अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय खुटा बांध दुमका में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दिया। मौके पर शिक्षाविद शिवनारायण दर्वे, समाजसेवी जयकांत जयसवाल, सुबल कपूर सहित राजद प्रदेश सचिव जितेश कुमार दास, पंकज यादव, युवा नेता प्रमोद पंडित, रामसुंदर पंडित, ललित यादव, हरि मंडल,मो महमूद, जुलकर अंसारी, जयदेव गोराई, लक्ष्मीनारायण राउत, शेष कुमार, अनिल पंडित, संतोष मंडल, राजेश चंद्र दत्ता, आयुष रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।

मानव कल्याण समिति में वरिष्ठ नागरिक प्रेम कुमार वाजपेयी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर दुमका के नया पाड़ा मुहल्ले में मानव कल्याण समिति की ओर से वरिष्ठ नागरिक प्रेम कुमार वाजपेयी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से वार्ड पार्षद सीमा देवी, मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भदौरिया के अलावा भरत पाठक, रचना देवी, मुकेश कुमार, गुड्डू राऊत, दिनेश ठाकुर, जयंत सिंह, ऋषु सिंह, प्रदीप ततवा, आदित्य वाजपेयी, साक्षी कुमारी, बबिता कुमारी आदि के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। राष्ट्रगान पर बालक कृष वाजपेयी ने हारमोनियम बजाया।

दुमका ऐक्सिस बैंक में मनी केसरी ने झंडोतोलन किया । इस मौके पर बैंक कर्मी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय कार्यालय में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय कार्यालय में दुमका इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75वी वर्षगांठ पर धूमधाम से झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया झंडोत्तोलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रमुख मिश्रा जी उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हनीफ, केंद्रीय समिति सदस्य पंकज यादव, विश्वविद्यालय स्वर्गीय सुधांशु शेखर की धर्मपत्नी, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

झंडोत्तोलन समारोह में सीसीएस सुप्रीमो हिमांशु मिश्र ने झंडोत्तोलन कर सभी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगे को सलामी दिया और राष्ट्रगान गाया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता को बरकरार रखते हुए खुद को मजबूत समृत और भारतीय बनाने में कोई कसर ना छोड़ा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले जिला संगठन अमित यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंटू ओझा, नगर संयोजक आदित्य चौरसिया, नगर महासचिव राकेश मिश्रा, कार्यालय प्रभारी ज्योति शीला मुर्मू , दुलड़ मरांडी, प्रिया दत्ता, रैमिट शिक्षण संस्थान के शिक्षक उत्तम यादव, इंद्राणी कुमारी, रमन शर्मा, उपेंद्र दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन दुबे, संतोष पाल, मोहम्मद चरकू, मोहम्मद आफताब, सोहैब सिद्दीकी, नगर उप प्रमुख आशू राज, नवीन राउत, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपराजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने तीन बाजार चौक पर झंडोत्तोलन किया है इस मौके पर चेंबर के सदस्यों के साथ स्थानीय व्यवसाई वर्ग के लोग मौजूद थे

दुमका । दवा प्रतिनिधि दुमका,यूनिट द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दवा प्रतिनिधि ने अपनी भूमिका निभाई । ,ज्ञात हो कि दुमका दवा प्रतिनिधि के पूर्व अध्यक्ष स्व.बंकू दा के स्वर्गवास के बाद से इस तरह के कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया था । पुनः इस कार्य को किशोर कुमार सिंह,संदीप कुमार,एवम सतीश कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया ।



406 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page