top of page

दुमका में ट्रक से कीचड़ छिटकना ड्राइवर को पर गया भाड़ी,पिट गया बेचारा



दुमका। हँसडीहा-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर हँसडीहा थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक के समीप गुरुवार सुबह रामगढ़ के रास्ते हँसडीहा की ओर आ रही चावल लदे एक ट्रक की टक्कर रेलवे ट्रेक के पास पहले से खड़ी एक हाइवा ट्रक से हो गयी। टक्कर किस वजह से हुई उसके पहले क्या हुआ ये सुन आप हैरान रह जाएंगे, चावल लदे ट्रक के चालक सिवान (बिहार) निवासी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि वर्द्वमान से चावल लेकर रामगढ़ हँसडीहा के रास्ते हाजीपुर वैशाली जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वो रामगढ़ बाजार से कुछ दूर आगे निकला तो सड़क पर जमे कीचड़ मे ट्रक का पिछला पहिया चले गया जिससे सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को कीचड़ का छींटा लग गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को रुकवाकर ट्रक चालक को जमकर पीटा। जिसके बाद चालक ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गया। इसपर वहां उपस्थित लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन वहां मौजूद आस-पास खड़े कुछ लोगों ने सोचा कि ट्रक चालक किसी व्यक्ति को कुचल कर भाग रहा है। फिर लोगों ने बिना किसी से कुछ पूछे जाने पर अपने बाइक से ट्रक को ओवरटेक कर उसे पकड़ना चाहा। यह देख ट्रक चालक डर गया और ट्रक को लेकर तेज रफ्तार में हँसडीहा की ओर फरार हो गया। इतने में जैसे ही वो ट्रक लेकर रामगढ़ मोड़़ के समीप पहुँचा तो सड़क किनारे पहले से खराब पड़ी गिट्टी लदे एक हाइवा ट्रक में चावल लदे ट्रक के पिछले डाला से जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि घटना के वक्त खड़ी ट्रक में चालक खलासी सवार नहीं थे जिससे एक बड़ी घटना घटने से टल गई। दुर्घटना से पहले मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा रामगढ़ पुलिस को दी गयी जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने हँसडीहा थाना को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद हँसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, सहायक अवर निरीक्षक अनुरंजन मिंज, रंजय तिवारी पुलिस बल के साथ रामगढ़ मोड़ पहुँची जहां से ट्रक चालक और खलासी को अपने कब्जे में लेकर ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया गया। तब तक रामगढ़ थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच चुंकी थी। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को बीच सड़क से हटवा कर आवागमन बहाल करवाया गया।

513 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page