दुमका में दबंगों ने दिव्यांग के घर पर जेसीबी चलवाया, माला दर्ज

दुमका । मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दंबगों द्वारा जमीन पर कब्जे के लिए एक दिव्यांग का घर जेसीबी से तोड़ कर समतल कर देने का मामला सामने आया है। यह मामला हरणाकुंडी का है। निमाय मंडल ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर बताया है कि मुफस्सिल थाना के हरणाकुण्डी में स्थित उसका ईंट और चदरे से बने घर को जेसीबी मशीन लगाकर नवाडीह गांव के जलधर मंडल, उसकी पत्नी बेटकी देवी, उसका भाई निमाई मंडल, उसकी पत्नी आकाशी देवी, जलधर मंडल के बेटे मुकेश मंडल, ध्रुव मंडल ने पहले निमाय के साथ मारपीट किया और उसके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जेसीबी मशीन से उसका घर तोड़वा दिया। आरोप यह भी है घर को तोड़ने के पूर्व उस घर में रहने वाले फटीक मंडल, राजकुमार मंडल एवं उसकी पत्नी भगवती देवी को बलपूर्वक घर से निकाल दिया। आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों ने 20 हजार रूपया एवं गहना छीन लिया है। पीड़ित ने बताया कि राजकुमार मंडल एवं उसकी पत्नी भगवती देवी जब घर बचाने के लिये जेसीबी मशीन से तोड़ने का विरोध कर रहे थे तो इस दौरान आरोपियों ने महिला का ब्लाउज फाड़ कर उसे सार्वजनिक रूप निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। बताया गया है कि आवेदक का बड़ा भाई फटीक मंडल काफी वृद्ध है और उसकी पत्नी दिव्यांग है। ओरापियों ने उसे भी नहीं छोड़ा। दिव्यांग के साथ भी मारपीट किया। इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि आवेदक ने काफी देर से ओवदन दिया है। जांच करने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी।