top of page

दुमका में भाजपाईयों ने रूपेश पांडे को केंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दी


दुमका. शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा रुपेश पांडे हत्याकांड के विरोध में केंडल मार्च निकाला गया. केंडल मार्च भाजपा कार्यालय से टीन बाजार चौक पहुंची, टिन बाजार चौक पर सभी कार्यकर्ता रुपेश पांडे को 1 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया. युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुपेश मंडल ने कहा कि वर्तमान सरकार इस प्रकार का मामला पर चुप्पी साधे हुए है झारखंड में 26 महीने की सरकार में मोम ब्लीचिंग और हत्या के मामले सैकड़ों की संख्या में पहुंच गई है. झारखंड प्रदेश के लोग काफी भयभीत है. भाजपाईयों ने रूपेश पांडे के हत्यारा पर कानूनी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की. मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू , जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतू झा,राजेश वर्मा ओम केसरी मनीष कुमार सोहन सिंह अमन राज , प्रवीण सिंह, जूही , मुन्नी ,रुपेश केसरी नीतू कुमारी जितेंद्र चालक नमन कुमार मणिलाल गिरी, रमेश मंडल , सनी सिंह, अभिजीत आनंद, वासुदेव झा,



68 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page